नमस्कार शिक्षकों, EduFreely में आपका स्वागत है ,यहाँ हम आपकी सुविधा के लिए SIQE/CCE & Study Materials, PYQ आदि नमूना प्रश्न-पत्रों,प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र एवं बोर्ड परीक्षा मॉडल पेपर की PDFs बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते है I
राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा केंद्र के अधीन समस्त राजकीय/गैर-राजकीय एवं आवासीय विद्यालयों के लिए जारी शिविरा पंचांग सत्र : 2025-26 के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक SIQE के अंतर्गत CCE के तहत तीन योगात्मक आकलन ( Summative Assessment ) आयोजित किया जाना है ,जिसका विवरण निम्नानुसार है –
SIQE के तहत सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (CCE) कक्षा 1-5 तक Summative Assessment SA Paper PDFs
कक्षा 1-5 तक हिन्दी,अंग्रेजी,गणित एवं हमारा परिवेश (ईवीएस) के सत्र : 2025-26 के द्वितीय योगात्मक आकलन (SA-2) के पेपर-पेन्सिल टेस्ट के नमूना प्रश्न -पत्र Pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे संबधित विषय CTA पर click करें –
टर्म – द्वितीय के पाठ्यक्रम की सभी दक्षताओं को सम्मिलित कर SA-2/2025-26 के प्रश्न-पत्र निर्मित किए गये है ,जो बच्चों की अपेक्षित प्रगति एवं स्तर निर्धारित करने में शिक्षकों का कार्य आसान करेगा I
विशेष -SA पेपर के साथ अध्यापक टिप्पणी एवं ग्रेड के लिए टिप्पणी भी सम्मिलित है ,जिस से शिक्षकों का टिप्पणी दर्ज करने में एकरूपता आएगी –