राजस्थान में अब साल में दो बार परीक्षा,2027 से लागु ,प्रस्ताव सरकार के पास भेजा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और से राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जिसके अनुसार RBSE की और से राजस्थान में सत्र 2026-27से बोर्ड ( 10वीं – 12 वीं ) की परीक्षाएं दो बार आयोजित की जायेगी I NEP2020 के तहत दो परीक्षा पैटर्न निर्धारित किया गया है ,इस नये पैटर्न से राजस्थान में अब साल में दो बार परीक्षा,2027 से लागु की जाएगी I
परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु –
- सभी विद्यार्थियों के लिए प्रथम बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा I
- इसके बाद विद्यार्थी उत्तीर्ण,पूरक,अनुतीर्ण एवं अनुपश्चित विद्यार्थियों के लिए तय नियमों के आधार पर द्वितीय अवसर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे I
- पहली या प्रथम परीक्षा फ़रवरी-मार्च में होगी तथा परिणाम के बाद दूसरी परीक्षा मई-जून में होगी I
- दोनों परीक्षाएं संबधित वर्ष के पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होगी I
बेस्ट ऑफ़ टू अटेम्प्टस सिद्धांत लागु होगा
- दोनों परीक्षाओं में प्राप्त श्रेष्ट अंक अंतिम रिजल्ट में होंगें मान्य होगा I
- मुख्य परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को समस्त विषयों में से किन्हीं 3 विषयों में द्वितीय अवसर परीक्षा में अपने स्तर में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी I
- मुख्य परीक्षा में पूरक आने वाले विद्यार्थियों को भी अधिकतम तीन विषयों में दिवितीय अवसर परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने की अनुमति रहेगी ,जिसमें पूरक विषय भी शामिल होंगे I
- मुख्य परीक्षा में उनुतिर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को द्वितीय परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका मिलेगा I
- अनुपश्चित रहने वाले विद्यार्थी को सक्षम अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण पत्र /संबधित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय द्वारा जरी प्रमाण पत्र के आधार पर ही द्वितीय अवसर परीक्षा में दिया जा सकेगा I