द्वितीय योगात्मक आकलन 2025-26 पीडीएफ डाउनलोड के लिए पढ़ें

 

SIQE/CCE Second Summative Assessment -2025

राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा केंद्र के अधीन समस्त राजकीय/गैर-राजकीय एवं आवासीय विद्यालयों के लिए जारी शिविरा पंचांग सत्र : 2025-26 के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक SIQE के अंतर्गत CCE के तहत तीन योगात्मक आकलन ( Summative Assessment ) आयोजित किया जाना है ,जिसका विवरण निम्नानुसार है –

SIQE/CCE Summative Assessment ,Term & Assessment Period

  • प्रथम टर्म ( जुलाई-सितम्बर) – प्रथम योगात्मक आकलन SA-2 ( सितम्बर माह के अंत में )
  • द्वितीय टर्म (अक्टूबर-जनवरी) – द्वितीय योगात्मक आकलन SA-2 (नवंबर, संशोधन )
  • तृतीय टर्म (फ़रवरी-अप्रैल ) – तृतीय योगात्मक आकलन SA-3 ( अप्रैल माह या 5th बोर्ड से पूर्व )

Summative Assessment ( द्वितीय योगात्मक आकलन )/SA-3

SIQE के तहत सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (CCE) कक्षा 1-5 तक Summative Assessment SA Paper PDFs

सत्र : 2025-26 के कक्षा 1-5 तक हिन्दी,अंग्रेजी,गणित एवं हमारा परिवेश (EVS के द्वितीय योगात्मक आकलन (SA-2) के पेपर-पेन्सिल टेस्ट के नमूना प्रश्न -पत्र द्वितीय टर्म के पाठ्यक्रम की सभी दक्षताओं को सम्मिलित कर SA Question Paper निर्मित किए गये है ,जो बच्चों की अपेक्षित प्रगति एवं स्तर निर्धारित करने में शिक्षकों का कार्य आसान करेगा I

विशेष – SA पेपर के साथ अध्यापक टिप्पणी एवं ग्रेड के लिए टिप्पणी भी सम्मिलित है ,जिस से शिक्षकों का टिप्पणी दर्ज करने में एकरूपता आएगी –

सत्र : 2025-26 के द्वितीय योगात्मक आकलन (SA-2) के पेपर-पेन्सिल टेस्ट के नमूना प्रश्न -पत्र Pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे संबधित विषय CTA पर click करें –

SIQE/CCE योगात्मक आकलन द्वितीय 2025-26 के लिए click –> SA2/Class 1-5 

यदि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही है ,तो नीचे अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें एवं अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे I

Share Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top