प्रथम दक्षता आधारित आकलन (CBA 2025-26)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रारम्भिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दक्षता आधारित आकलन (CBA) शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 3 से 8 तक अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु विषय हिन्दी,अंग्रेजी,एवं गणित का प्रथम दक्षता आधारित आकलन (CBA) दिनांक 27 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित करने हेतु परीक्षा दिशा निर्देश एवं समय सारणी घोषित की गई है I

प्रथम दक्षता आधारित आकलन -1 की समय सारणी 2025-26

दिनांक वारसमय कक्षा 3 कक्षा 4 कक्षा 5 कक्षा 6 कक्षा 7 कक्षा 8 Remark
27/11/2025गुरूवार 01:30 pm
to
02:30pm
हिन्दीअंग्रेजी गणित हिन्दीअंग्रेजी गणित
28/11/2025शुक्रवार01:30 pm
to
02:30pm
गणितहिन्दीअंग्रेजी गणित हिन्दीअंग्रेजी
29/11/2025शनिवार 01:30 pm
to
02:30pm
अंग्रेजीगणित हिन्दीअंग्रेजी गणित हिन्दी

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए निर्देश –

  • CBA ( दक्षता आधारित आकलन ) प्रथम कक्षा 3 से 8 के लिए हिन्दी,अंग्रेजी,गणित विषयों का आकलन किया जायेगा I
  • प्रश्न-पत्र हल करने की अवधि एक घंटा होगी I
  • प्रत्येक विषय में कक्षा 3-8 तक के लिए प्रश्न-पत्र में 20 प्रश्न होंगें I
  • कक्षा 3 से 5 तक प्रश्न-पत्र एवं उत्तर-पत्रक एक ही पृष्ठ पर मुद्रित होगा I
  • कक्षा 6 से 8 तक प्रश्न-पत्र एवं उत्तर-पत्रक (OCR SHEET) पृथक – पृथक होंगें I
  • OCR शीट एवं प्रश्न-पत्र चार सीरिज A , B, C, D में उपलब्ध होंगें अत: विद्यार्थी को सामान सीरिज के प्रश्न-पत्र एवं ओसीआर शीट देना अनिवार्य है I
  • विद्यार्थी रफ कार्य ओसीआर एवं प्रश्न-पत्र पर न कर अलग शीट पर करे I
  • सही उत्तर के विकल्प वाले बॉक्स में पेन्सिल से सही का टिक लगाएं I

प्रश्न-पत्र ( आकलन पत्र ) ओसीआर को स्कैन कैसे करें ?

  • CBA आकलन परीक्षा की समाप्ति होने के तत्काल पश्चात संबद्धित विष्याध्यापक द्वारा “शालादर्पण शिक्षक एप ” पर आकलन पत्र एवं ओसीआर को स्केन करना होगा I
  • शिक्षक आकलन पत्र एवं ओसीआर स्कैन करते समय बैकग्राउंड गहरे रंग का हो ताकि स्कैन आसानी से हो सके I
  • आकलन पत्र एवं ओसीआर को स्कैन करने की अंतिम तिथि 03.12.25 है ,अत: इस दिनांक से पूर्व ही shala DARPAN शिक्षक एप पर स्कैनिंग का कार्य सम्पन्न किया जाना सुनिश्चित करें I

दक्षता आधारित प्रथम आकलन (CBA2025-26) से संबधित कोई भी नवीनतम अपडेट फिर से EduFreely पर पोस्ट कर आपको सूचित किया जायेगा अत:आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव अवश्य दें I

Share Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top